Home Real क्राइम Cyber Fraud: कोर्ट, आदेश और मुकादमा सब कुछ नकली… बेंगलुरु में असली...

Cyber Fraud: कोर्ट, आदेश और मुकादमा सब कुछ नकली… बेंगलुरु में असली में ठग लिए 59 लाख रुपए

Cyber Fraud

Cyber Fraud : बेंगलुरु में एक अजीब वाक्या सामने आया है। यहां के सीवी रमन नगर में रहने वाले केजे राव के साथ जो हुआ, वह किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। 12 सितंबर की दोपहर 3 बजे राव को एक फोन आया, जो उनकी जिंदगी बदलने वाला था। फोन उठाते ही दूसरी तरफ से एक भारी आवाज में शख्स बोला, “मैं ट्राई से बोल रहा हूं, आपका नंबर केवाईसी धोखाधड़ी के मामले में बंद होने जा रहा है।”
यह सुनकर राव घबरा गए। राव से 9 नंबर दबाने को कहा गया। फिर कॉल दूसरी जगह डायवर्ट हो गई। इस बार खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले शख्स ने बताया कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है। इससे पहले कि राव कुछ समझ पाते, कॉल फिर एक तीसरे शख्स के पास डायवर्ट कर दी गई।

Cyber Fraud : फर्जी ‘कोर्टरूम’ का नाटक!

अब बारी थी सीन के सबसे दिलचस्प हिस्से की। तीसरे शख्स ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए राव से कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है और उन्हें जेल हो सकती है। फिर कहा गया कि जल्द ही उनकी वर्चुअल कोर्ट में पेशी होगी। राव घबराए हुए थे और अपने आप को निर्दोष साबित करने की कोशिश में लगे थे।

थोड़ी देर बाद राव को वीडियो कॉल करने को कहा गया। स्क्रीन पर एक नकली कोर्टरूम जैसा सेटअप था। कोर्ट जैसी फीलिंग देने के लिए कुछ लोग कागजों पर हस्ताक्षर करते नजर आए। फिर एक आदेश सुनाया गया… “आपके बैंक अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट और म्यूचुअल फंड्स की जांच होगी। कृपया अपनी पूरी रकम ट्रांसफर करें।”

रातभर ऑनलाइन निगरानी में

राव को बताया गया कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, वो ऑनलाइन निगरानी में रहेंगे। राव रातभर वीडियो कॉल पर बने रहे, लेकिन अगली सुबह तक न कोई कॉल उठी, न कोई जवाब आया। राव को तब अहसास हुआ कि वो एक बड़े जाल में फंस चुके हैं। 59 लाख रुपए की बड़ी रकम ट्रांसफर हो चुकी थी।

बेंगलुरु में ठगी का पर्दाफाश 

मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले राव सीधे पुलिस थाने पहुंचे। साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उन बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनमें राव की रकम ट्रांसफर हुई थी। साथ ही, ठगों के फोन नंबरों की भी जांच की जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि डिजिटल युग में भी ठगों के जाल से बचना कितना मुश्किल हो सकता है। इसलिए सतर्क रहें, और ऐसे फोन कॉल्स से सावधान रहें।