उज्जैन. केंद्रीय कृषि एवं पंचायत मंत्री Shivraj Singh Chouhan बुधवार, 5 फरवरी को परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों कार्तिकेय, कुणाल के साथ भगवान महाकाल को उनके विवाह का निमंत्रण दिया।
चौहान परिवार ने मंदिर पहुंचकर गर्भगृह में विशेष पूजन-अभिषेक किया और नंदी हॉल में ध्यान लगाया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, भगवान महाकाल की कृपा सब पर बनी रहे, वे सभी का कल्याण करें।
आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को भोपाल में होगी। वहीं, कार्तिकेय की शादी 5-6 मार्च को राजस्थान के उदयपुर में संपन्न होगी। इसके बाद 12 मार्च को भोपाल में रिसेप्शन होगा।
महाकाल को सपरिवार आमंत्रण
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, भगवान महाकाल को सपरिवार विवाह में आमंत्रित किया है। जब महाकाल बुलाते हैं तो भक्त दौड़ा चला आता है और आज हम अपने पुत्रों के विवाह का निमंत्रण लेकर उनके चरणों में आए हैं।
आठ महीने पहले हुई कुणाल की सगाई
शिवराज के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी 14 फरवरी 2025 को भोपाल में होगी। उनकी मंगेतर रिद्धि जैन भोपाल के प्रसिद्ध डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती हैं। कुणाल और रिद्धि की सगाई आठ महीने पहले हुई थी।
कार्तिकेय बनेंगे बंसल परिवार के दामाद
शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी 5-6 मार्च 2025 को उदयपुर में होगी। उनकी मंगेतर अमानत बंसल, लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं। कार्तिकेय और अमानत की सगाई दिल्ली के एक होटल में परिवार के करीबी सदस्यों के बीच संपन्न हुई थी।