Home Real खबर Global Investors Summit के लिए सज रहा Bhopal, PM मोदी करेंगे आगाज

Global Investors Summit के लिए सज रहा Bhopal, PM मोदी करेंगे आगाज

global investors summit 2025 pm narendra modi

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ( Global Investors Summit ) की मेजबानी के लिए सज संवर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे समिट का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में देश के 50 शीर्ष उद्योगपति और 30 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में 250 एकड़ क्षेत्र में भव्य आयोजन की योजना बनाई गई है। इसमें टेक्सटाइल-ऑटो मोबिलिटी एक्सपो, डोम, अस्थायी कक्ष और टेंट सिटी स्थापित की जाएगी। समिट पूरी तरह कार्बन-फ्री होगी, जहां सोलर एनर्जी से बिजली आपूर्ति होगी और AQI मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा।

  • टेक्सटाइल सेक्टर: सेंट्रल इंडिया फैब्रिक एंड फैशन एक्सपो
  • ऑटोमोबिलिटी सेक्टर: नई कारों और बाइकों की प्रदर्शनी
  • कला एवं संस्कृति: एमपी लेगेसी पवेलियन में स्थानीय कारीगरों द्वारा लाइव प्रदर्शन

भोपाल में होटल फुल, टेंट सिटी का प्लान

समिट में करीब 20 हजार निवेशकों के शामिल होने की संभावना है। लिहाजा, भोपाल के सभी प्रमुख होटल बुक हो चुके हैं। सरकार अब होम स्टे और टेंट सिटी के विकल्प तलाश रही है। गौरतलब है कि पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और जी.किशन रेड्डी को भी आमंत्रित किया गया है।

देश के बड़े उद्योगपतियों की मौजूदगी

जीआईएस में मुकेश अंबानी (रिलायंस), गौतम अडानी (अडानी ग्रुप), एन.चंद्रशेखरन (टाटा ग्रुप), अजीम प्रेमजी (विप्रो), आनंद महिंद्रा (महिंद्रा ग्रुप), सुनील भारती मित्तल (भारती एंटरप्राइजेज), संजीव पुरी (ITC) शामिल होंगे। वहीं, कनाडा, जर्मनी, जापान, यूके, मलेशिया, मोरक्को, सेशल्स, पोलैंड, श्रीलंका सहित 30 देशों के प्रतिनिधि भी इसमें सहभागिता करेंगे।