Home Real क्राइम EOW Raid: शिवपुरी में करोड़पति निकला टीचर, कई प्लॉट, दुकानें, ट्रक-ट्रैक्टर और...

EOW Raid: शिवपुरी में करोड़पति निकला टीचर, कई प्लॉट, दुकानें, ट्रक-ट्रैक्टर और सोना-चांदी मिले

eow raid shivpuri
पीले कुर्ते में टीचर

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भौंती में आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ यानी ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार, 5 फरवरी को प्राथमिक सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के ठिकानों पर छापेमारी की।
Eow Raid में लगभग 8 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। दस्तावेजों के मुताबिक, टीचर के पास 52 प्लॉट, 21 दुकानें, कई वाहन, सोना-चांदी और बैंक खातों की जानकारी मिली है।
जानकारी के अनुसार, छापे में 11 दुकानें (अनुमानित मूल्य 1.70 करोड़), पिछोर रोड पर 10 दुकानें (अनुमानित मूल्य 1 करोड़), 52 प्लॉट (अनुमानित मूल्य 5 करोड़), 4.71 लाख नकद, 371 ग्राम सोना (23.42 लाख), 2.8 किलो चांदी (1.28 लाख), 1 ट्रक, 1 स्कॉर्पियो, 1 बाइक, 1 ट्रैक्टर, 4 ट्रॉली, 3 कल्टीवेटर, 1 टैंकर, 5 थ्रेसर (कुल 25.5 लाख) मिले हैं।

EOW Raid में 12 बैंक खाते मिले

ईओडब्ल्यू को छापे में टीचर के पास 12 बैंक पासबुक और 44 भू-अधिकार पुस्तिकाएं मिली हैं। दस्तावेजों के अनुसार, शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया ने अब तक वेतन के रूप में 38.04 लाख कमाए, जबकि उनकी कुल संपत्ति 8 करोड़ 36 लाख रुपए आंकी गई है। भदौरिया ने भौंती थाने की जमीन को अपना बताकर कोर्ट में दावा ठोका था, लेकिन तीन महीने पहले वह केस हार गए। अब प्रशासन अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर रहा है।

राशन दुकान से प्रॉपर्टी कारोबार तक

  • भदौरिया मूल रूप से भिंड जिले के रहने वाले हैं। वे भौंती में आकर बस गए।
  • वर्ग-3 शिक्षक के पद पर कार्यरत थे, लेकिन प्रॉपर्टी का कारोबार करने लगे।
  • उनके खिलाफ SC/ST एक्ट समेत आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।