वाह…वाह…वाह…। क्या ही गजब खेल दिखाया है दिल्ली के इस लड़के ने। 6 फिर 6, फिर 6, 6, 6, 6 उड़ाए और धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह की एक ओवर में 6 छक्के मारने के रिकॉर्ड की बराबर कर ली।
जी हां, दोस्तों ये रियल खबर है दिल्ली में चल रही दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) की। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाड़ी प्रियांश आर्या ने नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ भौकाल काटते हुए छह गेंदों में छह छक्के जड़कर गेंदबाज की खटिया खड़ी कर दी। 20 ओवर के इस मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने प्रियांश के 120 रन और आयुष बडोनी के 165 रन की तूफानी पारी के दम पर 308 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। यह अपने आप में एक वर्ल्ड रेकॉर्ड है।
दरअसल, मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने नॉर्थ दिल्ली की टीम को नाकों तले चने चबवा दिए। प्रियांश ने पारी के 12वां ओवर में ऐसा गियर बदला कि बोलर मनन भरद्वाज सकपका गए। प्रियांश ने मनन के ओवर में छह गेंदों में छह छक्के उड़ाए। इस तरह प्रियांश ने 40 गेंदों में अपना शतक भी पूरा कर लिया।
आयुष ने भी खेली भयंकर पारी
मैच में यदि साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बल्लेबाज आयुष बडोनी की बल्लेबाजी की बात नहीं होगी तो उनके साथ नाइंसाफी होगी। क्योंकि आयुष ने भी 55 गेंदों में 19 सिक्स और 8 फॉर जड़कर 165 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने 300 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे।
साउथ दिल्ली दूसरे नंबर पर
कुल मिलाकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अब तक सात में से पांच मैचों में जीत हासिल की है। साउथ दिल्ली की टीम 10 अंकों के साथ पाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम है। उसने अब तक सात मैचों में से छह जीते हैं। अंक तालिका में ईस्ट दिल्ली के 12 अंक हैं।