Home Real खबर 70 साल से ज्यादा वाले लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ, मिलेगा...

70 साल से ज्यादा वाले लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ, मिलेगा 5 लाख तक मुफ्त इलाज

ayushman bharat
ayushman bharat

ayushman bharat: नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने बुधवार, 11 सितंबर को बड़ा फैसला लिया, जिसके तहत 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत पीएम जनआरोग्य योजना के तहत कवर किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोदी कैबिनेट ने इस योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के तहत अब देश के करीब 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके लिए उनकी आर्थिक स्थिति कोई बाधा नहीं बनेगी, यानी कि चाहे उनकी आय कितनी भी हो, 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

चुनाव के घोषणा पत्र का वादा पूरा

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के घोषणापत्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस तरह की सुविधा का वादा किया गया था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। इस योजना से लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचेगा, जो अपने वरिष्ठ सदस्यों के इलाज के लिए वित्तीय सहारा प्राप्त कर सकेंगे।

नया कार्ड होगा जारी

सरकार ने यह भी घोषणा की कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे वे योजना का फायदा उठा सकेंगे। इस कार्ड के माध्यम से हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकेगा, जो देश के बुजुर्ग नागरिकों के स्वास्थ्य देखभाल को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

यूपी में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड

आपको बता दें कि देशभर में 30 हजार 174 हॉस्पिटल आयुष्मान योजना से जुड़े हैं। 6 करोड़ से ज्यादा लोग मुफ्त इलाज करा चुके हैं। उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा 5 करोड़ 11 लाख लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है। मध्यप्रदेश में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है।

कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले, अनुसूचित जाति या जनजाति और आदिवासी, गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोग, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना कार्ड बनवा सकते हैं।