आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप
2024 में भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की है. उसने न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में 9 जून को पाकिस्तान का सामना करेगी.
T20 World Cup 2024, India vs Ireland Live Score: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया. 5 जून (बुधवार) को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया.
मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए महज 97 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 12.2 ओवरों में हासिल कर लिया. भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में 9 जून को पाकिस्तान का सामना करेगी.
रोहित ने बाबर आजम को पछाड़ा
भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रोहित रिटायर्ड हर्ट हुए. रोहित ने इस पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल में चार हजार रन भी पूरे कर लिए.
साथ ही वह पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए. बता दें कि विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन (4038) बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
जबकि रोहित ने 4026 और बाबर ने 4023 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में भी 600 छक्के पूरे कर लिए. भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 26 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे. पंत ने अपनी पारी में 3 चौके और दो छक्के लगाए.