Jamtara : जेवरात चोरी, बाइक चोरी, मोबाइल स्नैचिंग, ये सब आम खबरें हैं, पर अगर हम कहें कि चोर एसयूवी लेकर आए और गाय को लेकर फरार हो गए तो आप भी हैरान रह जाएंगे, पर ये सच्ची घटना है।
यह अनोखी चोरी हुई है झारखंड के जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में। रात के सन्नाटे में सफेद एसयूवी सड़क पर रुकती है। उसमें से दो युवक उतरते हैं और सड़क किनारे बैठी गाय को ले जाकर कार में ठूंस देते हैं। फिर गाड़ी निकल जाती है। कुछ ही सेकंड्स में इस वारदात को अंजाम दिया जाता है।
गाय की कीमत करीब 25 हजार रुपए बताई जा रही है। इस चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और मजाक भी बना रहे हैं। कोई इसे देश की सबसे महंगी गाड़ी से सस्ती चोरी कह रहा है तो कोई पूछ रहा है कि भाई, स्कॉर्पियो में गाय फिट कैसे हुई?
सवालों के जवाब तलाश रही Jamtara पुलिस
खबरों के अनुसार, पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। स्थानीय लोग भी चकित हैं। आमतौर पर ऐसे इलाके में पशु चोरी ट्रैक्टर या ठेले से होती है, पर एसयूवी से गाय की चोरी होना अपने आप में अजीब मामला है। इस घटना ने सवाल भी खड़े कर दिए हैं। क्या ये चोरी सिर्फ एक गाय की थी या फिर इसके पीछे कोई बड़ा गैंग काम कर रहा है? पुलिस सभी सवालों के जवाब तलाश रही है।