मध्यप्रदेश के दमोह में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आपसी विवाद में एक होमगार्ड जवान के साथ उसके बेटे और भतीजे की हत्या कर दी गई।
आरोपी ने होमगार्ड जवान पर तलवार से हमला किया, जबकि उसके बेटे और भतीजे पर गोलियां बरसाईं। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Damoh एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि मामला दमोह के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले बांसा तारखेड़ा का है। यहां होमगार्ड जवान रमेश विश्वकर्मा का अपने परिवार के लोगों से करीब एक महीने से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में आरोपियों ने पहले रमेश पर तलवारों से हमला किया। इससे उसकी मौत हो गई। फिर रमेश के बेटे उमेश और भतीजे विक्की को गोली मार दी, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उमेश और विक्की कोचिंग पढ़ने के लिए दमोह गए हुए थे, वहां से लौटते वक्त ही उन पर घात लगाकर हमला किया गया।
सभी पहलुओं की जांच कर रही पुलिस
घटना की जानकारी लगते ही गांव में सनाका खिच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव बरामद किए। यह घटनाक्रम आपसी विवाद का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
फोन करके दी थी धमकी
घटनाक्रम को लेकर यह भी सामने आया कि आरोपियों में से एक ने होमगार्ड रमेश के चाचा राजेंद्र को फोन करके रमेश और उसके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद राजेंद्र ने रमेश को अपने घर बुला लिया था, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए और घटनाक्रम को अंजाम दिया।