Home Real क्राइम भोपाल के Peoples Hospital के डॉक्टर की जलप्रपात में डूबने से मौत

भोपाल के Peoples Hospital के डॉक्टर की जलप्रपात में डूबने से मौत

पिकनिक के दौरान हादसा, 18 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

भोपाल के पीपुल्स हॉस्पिटल (peoples hospital bhopal) के डॉक्टर अश्विन कृष्णन अय्यर (28) की सीहोर जिले के शाहगंज स्थित दिगंबर जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई। 18 घंटे के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार सुबह उनका शव बरामद किया गया। घटना रविवार की है, जब डॉक्टर अय्यर अपने चार साथी डॉक्टरों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। रात के अंधेरे के कारण रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा था, जिसे सोमवार सुबह फिर से शुरू किया गया और सुबह 9:25 बजे रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन पूरा किया।

बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने के बावजूद, डॉक्टरों की यह टीम सुरक्षाकर्मियों की चेतावनी को नजरअंदाज कर एक अन्य रास्ते से जलप्रपात तक पहुंच गई थी। जलप्रपात पर नहाते समय डॉक्टर अय्यर अचानक पानी में डूब गए। उनके साथी डॉक्टर आयुष, कौशिकी, अभिषेक और आकांक्षा सुरक्षित हैं।

पिकनिक बनी हादसे की वजह

डॉ.अय्यर और उनके साथी जलप्रपात की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए वहां पहुंचे थे, लेकिन यह यात्रा उनके लिए जानलेवा साबित हुई। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जलप्रपात पर जाने से रोका था, लेकिन वे चेतावनी को नजरअंदाज कर दूसरे रास्ते से वहां पहुंच गए। इसी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।

80 फीट ऊंचाई से गिरता है जलप्रपात

दिगंबर जलप्रपात सीहोर जिले में रातापानी अभयारण्य के घने जंगलों के बीच स्थित है। यह जलप्रपात 80 फीट की ऊंचाई से गिरता है, जिससे पानी दूधिया सफेद नजर आता है।

यह क्षेत्र भोपाल से लगभग 90 किलोमीटर और सीहोर जिला मुख्यालय से लगभग 125 किलोमीटर की दूरी पर है। विंध्याचल पर्वत श्रृंखला के बीच स्थित यह स्थान प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।