Cricket टीम इंडिया जिस होटल में रुकी है वो न्यूयॉर्क शहर से क़रीब एक घंटे की दूरी पर है.
अगर मशहूर टाइम्स स्क्वायर से देखा जाए तो टीम इंडिया वहां से काफी दूर यानी लॉन्ग आइलैंड में ठहरी हुई है.
इसके बावजूद हर रोज़ हज़ारों की संख्या में आपको यहां वो क्रिकेट प्रेमी दिखते हैं जो अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक देखने के लिए बेताब होते हैं.
आलम ये है कि हैदराबाद से शिकागो आए वशिष्ठ और उनके दोस्त ने मिलकर 4000 अमेरिकी डॉलर मतलब क़रीब 3.5 लाख रुपये इसके लिए खर्च डाले हैं.
उनका कहना है कि कमाते ही क्रिकेट के लिए हैं. वे कहते हैं कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि टीम इंडिया कभी अमेरिका में, वो भी न्यूयॉर्क में वर्ल्ड कप खेलने आ सकती है और वो भी सोने पर सुहागा- यानी पाकिस्तान के ख़िलाफ मैच.