पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को video में दिव्यांगों का मजाक बनाना भारी पड़ सकता है। दिव्यांगों का मखौल उड़ाने पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना मुश्किलें में पड़ सकते हैं। इस मामले में नेशनल सेंट्रल फॉर प्रमोशन ऑफ एंग्लॉयमेंट फॉर डिसेबल पीपल (एनसीपीईडीपी) ने दिल्ली पुलिस को पत्र चिट्ठी लिखकर तीनों क्रिकेटर्स पर कार्रवाई की मांग की है।
एनसीपीईडीपी ने लिखा है कि सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर हरभजन सिंह, सुरेश रैना और युवराज सिंह ने तौबा तौबा गाने का video जारी किया है, जिसमें ये दिव्यांग नागरिकों का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। ये वीडियो सबसे पहले रविवार को हरभजन सिंह के इंस्टाग्राम हैंडल से अपलोड किया गया था। वीडियो को लेकर तीनों क्रिकेटर्स की भारी आलोचना हो रही है।
मेटा पर भी कार्रवाई की मांग
इस चिट्ठी में मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष और एमडी संख्या देवनाथन के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करने की मांग की गई है। एनसीपीईडीपी का आरोप है कि मेटा ने इस तरह की सामग्री को अपलोड होने की इजाजत देकर आइटी एक्ट का उल्लंघन किया है। वहीं, वीडियो में क्रिकेटरों का यह आचरण संविधान की धारा 21 और 92 का उल्लंघन है।
भज्जी ने सफाई दी और माफी मांगी
वीडियो पर बवाल मचने के बाद हरभजन ने अपनी सफाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि हम किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते। यह वीडियो सिर्फ यह दिखाने के लिए था कि 15 दिन क्रिकेटर खेलने के बाद शरीर की हालत कैसी हो गई। फिर भी लोग सोचते हैं कि गलत किया तो माफी मांगता हूं।