जी-7 देशों की बहुप्रतीक्षित 50वीं बैठक इटली के पुगलिया शहर में चल रही है। समृद्ध अर्थव्यवस्थाओं में से सात देशों के नेता इटली में वैश्विक चिंताओं पर मंथन कर रहे है।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 14 जून को इस समिट में भाग लिया। G7 Summit 2024 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने साइबर सिक्योरिटी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तकनीक के राइट्स यानी अधिकारों को हमें सर्वाधिकार मतलब सबको अधिकार देने में बदलना होगा। समिट में उन्होंने यह भी बताया कि भारत AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए राष्ट्रीय नीति बनाने वाले देशों में शुमार है।
युद्ध और पर्यावरण जैसे मुद्दे
आपको बता दें कि G7 Summit 2024 के एजेंडे में रूस-यूक्रेन युद्ध, गाजा पट्टी का संकट, Climate change, और AI जैसे मुद्दे शामिल हैं। बैठक में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी ने शुक्रवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। पीएम मोदी फ्रांस के प्रेसीडेंट इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक व वैटिकन सिटी के प्रमुख पोप फ्रांसिस से भी मिले।
मोदी ने चुनाव का जिक्र किया
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में हाल ही में पूरे हुए लोकसभा चुनावों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, दुनिया के सबसे बड़े democratic चुनाव में हिस्सा लेने के बाद G7 Summit का हिस्सा बनना उनके लिए संतुष्टि की बात है। पीएम बोले, सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है।