Home होम रोहित शर्मा Mumbai Indians का साथ छोड़ेंगे, अब PBKS की कमान संभालेगा...

रोहित शर्मा Mumbai Indians का साथ छोड़ेंगे, अब PBKS की कमान संभालेगा शर्मा जी का छोरा

Rohit sharma shikhar dhawan

मुंबई. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान एवं धाकड़ बल्लेबाज अब नई टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि Rohit Sharma अब किंग्स इलेवन पंजाब (PBKS) को ज्वाइन करेंगे।
दरअसल, यह अटकलें इसलिए शुरू हुई हैं क्योंकि पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने PBKS की ओर से इस बार ऑक्शन में रोहित शर्मा के लिए बोली लगाने की बात कही है।
बांगर ने The Rao Podcast (TRP) के यूट्यूब पॉडकास्ट से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया है।
दरअसल, राव ने हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने का जिक्र करते हुए आईपीएल पर चर्चा शुरू की। बांगर ने कहा, सब कुछ खिलाड़ी को बनाए रखने के नियम पर निर्भर करेगा, जिस पर अभी भी विचार चल रहा है। उन्होंने कहा, एक बार यह यह साफ हो जाए कि किन खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है और किसे रिलीज किया गया है तो यह पता चल जाएगा कि नीलामी में कौन जा रहा है और कौन सी टीमें किन खिलाड़ियों में रुचि रखती हैं।

नीलामी में रोहित को मिलेगी बड़ी धनराशि!

क्या रोहित पंजाब की टीम को ज्वाइन करेंगे? इस सवाल के जवाब में बांगर ने मुस्कुराते हुए कहा, यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि हमारी जेब में पैसा है या नहीं, क्योंकि यदि रोहित नीलामी में आते हैं तो मुझे निश्चित रूप से विश्वास है कि उन्हें बहुत ऊंची कीमत मिलेगी।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। पूरी टीम जोश से लबरेज है। अब एक बार आईपीएल 2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं।