नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियां दर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं. देश में ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों पर निर्भर करती हैं. क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से भारत में ईंधन की कीमतों में बदलाव होता है. बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
6 जून को भी पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी की गई हैं. कुछ शहरों में ईंधन की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है. आइए जानते हैं आपके शहर में क्या हैं फ्यूल के ताजा रेट.
मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए दाम (Petrol-Diesel Latest Rates)
-राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये, तो वहीं डीजल के दम 87.62 रुपये प्रति लीटर हैं.
-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
-कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.98 रुपये, तो वहीं डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है.
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Rates 5 June 2024)
नोएडा: पेट्रोल 94.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.91 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर