Home देश PM Modi ने अपनी टीम बनाई, 5 मंत्रियों को पुराने ही विभाग...

PM Modi ने अपनी टीम बनाई, 5 मंत्रियों को पुराने ही विभाग सौंपे

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शपथ ग्रहण के अगले ही दिन मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया। शीर्ष मंत्रियों को पुराने विभाग मिले हैं। जैसे Amit Shah को गृह मंत्रालय दिया गया है। ऐसे ही Rajnath Singh को फिर रक्षा मंत्री बनाया गया है। एस.जयशंकर एक बार फिर विदेश मंत्री बनाए गए हैं। Nitin Gadkari को भी उनका पुराना यानी सड़क परिवहन मंत्रालय मिला है। हालांकि खास यह है कि उनके साथ दो राज्य मंत्रियों को लगाया गया है। मतलब, अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा को सड़क परिवहन राज्य मंत्री का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया गया है।

पहली बार मंत्री बनाए गए Shivraj Singh Chouhan को कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी मिली है। मध्यप्रदेश के कोटे में बड़े विभाग आए हैं। टीकमगढ़ से सांसद डॉ.वीरेंद्र कुमार खटीक को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दिया गया है। राज्यसभा सांसद रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अब गुना सीट से सांसद हैं। उन्हें संचार विभाग दिया गया है। उन्होंने पूर्वोत्तर ​क्षेत्र विकास का भी दायित्व सौंपा गया है।

नड्डा को मिला स्वास्थ्य विभाग

गौरतलब है कि 9 जून को पीएम मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इनमें 30 को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है। वहीं, पांच स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री बनाए गए हैं। सबसे खास यह है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी मोदी सरकार में शामिल किया गया है। विभागों के बंटवारे में उन्हें स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी दी गई है।

किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला, देखिए पूरी सूची…

modi cabinet list