Home दुनिया Robbery करोड़ों की लूट करने वाले ठग का कबूलनामा- महंगे होटल, घड़ियां...

Robbery करोड़ों की लूट करने वाले ठग का कबूलनामा- महंगे होटल, घड़ियां और गाड़ियों ने कैसे फंसाया

इलियट कास्त्रो की उम्र महज 16 साल थी, जब उन्होंने पहली बार किसी के साथ धोखाधड़ी की.

ग्लासगो कॉल सेंटर से मोबाइल फोन बेचते हुए पहली बार उन्होंने किसी व्यक्ति के बैंक खाते की जानकारी गलत तरीके से हासिल की थी.

लेकिन जल्द ही इलियट महंगे लाइफस्टाइल का मजा लेने लगे, जिसमें फर्स्ट क्लास की उड़ानों और लग्जरी घड़ियों का शौक भी शामिल था.

देखते ही देखते इस युवा ने कई बड़े घोटाले किए, जिसमें 2.5 मिलियन पाउंड (करीब 25 करोड़ रुपये) की चोरी भी शामिल थी. आख़िर में इस युवा ठग को एडिनबरा के एक डिपार्टमेंटल स्टोर के टॉयलेट में पकड़ लिया गया.

इन दिनों कास्त्रो धोखाधड़ी रोकने वाले एक्सपर्ट के तौर पर काम करते हैं. उन्होंने बीबीसी स्कॉटलैंड की एक नई डॉक्युमेंट्री ‘कन्फेशंस ऑफ द टीनेजर फ्रॉडस्टर’ में अपनी कहानी साझा की है.