Home खेल T20 World Cup: USA और Ireland का मैच रद्द, Pakistan टूर्नामेंट से...

T20 World Cup: USA और Ireland का मैच रद्द, Pakistan टूर्नामेंट से बाहर

T20 World Cup में पाकिस्तान को जिस बात का डर था, आखिर वही हुआ। वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बाद अब पाकिस्तान की टीम भी बाहर हो गई है। इसकी वजह भी बड़ी रोचक है।
हुआ कुछ इस तरह है कि अमेरिका (USA) और आयरलैंड (Ireland) के बीच 14 जून को होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके बाद नियमों के मुताबिक, दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। इस अंक गणित के साथ USA की टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गई।
यहीं से पूरा खेल शुरू हुआ और पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फिर गया। इसी के साथ अमेरिकी टीम ने 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी जगह बना ली है। इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक जो अमेरिकी टीम का प्रदर्शन रहा है, उसने सबको चौंकाया है।

बारिश ने मैच में डाला खलल

चलिए अब पीछे आते हैं। शुक्रवार, यानी 14 जून को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में USA और Ireland के बीच मुलाबला होना था। इस बीच बारिश शुरू हो गई। बारिश रुकने पर अंपायर्स ने मैदान और पिच का जायजा भी लिया, लेकिन बात नहीं और आखिरकार मैच रद्द कर दिया गया। इसी के चलते दोनों टीमों को एक-एक पॉइन्ट मिले। अब अमेरिका के पांच अंक हो गए हैं।

वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा

अब ऐसे में पाकिस्तान के साथ कंडीशन यह है कि वह एक मैच जीतकर भी चार अंकों तक ही पहुंच पाएगी। इस तरह पाकिस्तान का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। आगे की कहानी कुछ इस तरह है कि अमेरिका टी-20 वर्ल्ड के सुपर-8 में पहुंच गई है। ऐसा करने वाली अमेरिकी टीम छठवीं टीम है। अभी सुपर-8 में 2 जगह खाली हैं। इसमें ग्रुप-B और ग्रुप-D से एक-एक टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेंगी।